Online क्या है - (what is online in Hindi)
नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट में online क्या है (what is online in hindi) इस के बारे में जानने वाले हैं । जब machine चालू (on) स्थिति में काम कर रहे हैं और वो machine किसी दुसरे machine या नेेटवर्क के साथ जुङा हुआ हे तो उसे online काहा जाता है , सिधी भाषा में काहा जाएँ तो network के साथ मोबाईल या कंप्यूटर जुङा होता है तो उसे online होना भी कहते हैं।
Online का अर्थ असल में जब हम सोशल मीडिया जैसे कि Instagram, वॉट्सएप्प (whatsapp), फेसबुक (facebook),,, ect साथ इंटरने के network के साथ जुङा रहना मतलब online रहना कहते हैं ।
मान लिजिए आपका computer किसी अन्य Devises के साथ जुङा हुआ है जैसे की online printer जब आप computer से जोड़ कर किसिबी photo का print करवाना चाहते है तो उसे online printer के साथ जोड़ कर print करवा सकते हैं, इस उदाहरण से हमें समज आया जब कोई दुसरे चीजें online होती है जब वो running के साथ connected भी हो तो उसे online कह सकते हैं ।
अब दुसरे उदाहरण से समजते हैं जब आपका दोस्त WhatsApp पे chatting (मेसेज करना) कर रहा है. आप भी उस के साथ chatting (मेसेजिंग) करना चाहते हो तो सब से पहले आपको अपना internet connection चेक करना होगा , चालू है कि नहीं , उस के बाद आप internet connect करके WhatsApp app में जाकर उसके साथ online chatting कर सकते हैं . इस system को online कहतें हैं।
Internet के साथ जुङा हुआ होना मतलब online होना। connection कीसी भी mediam (माध्यम ) से हो सकता है जैसे की DSL modem cable के जरिए ( cable line via) , phone line , wireless, connection....,ect ) इस के जरिए हो सकता है।
धन्यवाद , दोस्तों मुझे आशा है आज के इस पोस्ट में लिखी सभी जानकारी आपको पसंद आई हैं । दोस्तों online क्या है - (what is online in hindi) ये जानकारी आपको पसंद आई हैं तो जरूर इसे शेयर करे। एसे smart जानकारी के लिए जुड़े रही है. SmartHindi99.blogspot.com के साथ, धन्यवाद।