Meesho App से पैसे कैसे कमाए ( Meesho App Se Paise kaise kamaye ) Meesho App क्या है ? (What is Meesho App in Hindi?)
नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत हैं, SmartHindi99.blogspot.com में । आज के इस पोस्ट में हम Meesho App से पैसे कैसे कमाए और Meesho App क्या है? Full Detail में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
दोस्तों, आज के दिनों में online खरीदी और विक्ररी के लिए नए App develope कीए जारहे हैं, उनमें से एक
meesho App हैं । मीशो app पैसे कमाना आसान है, दोस्तों तो चलिए , लेते हैं Detail में
Meesho App की जानकारी ।
Meesho App से आप हजारों रुपये से ज्यादा पैसे कमा सकते है । भारत में
Meesho App की चर्चा सुरु है, बहुत लोग
Meesho App के साथ जुङ कर पैसे कमा रहे है ।
मीशो ऐप्प के 10 मिलियनस से भी ज्यादा लोग युुुज कर रहे हैं । Meesho App का उपयोग करना और चलाना बहुत आसान होने के कारण बहुत से युजरस् Meesho App को पसंद कर रहे हैं ।
दोस्तों, क्या आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो? तो meesho app आपके लिए सही है । दोस्तों आप आपनें घर पर बैठेकर सिर्फ अपने smart phone की मदत से पैसा कमा सकते हैं ।
दोस्तों, meesho app की खास बात तो ये है की आप बिना invest करे आप आपना बिजनेस शुरू करते हैं । आप जितना Meesho App की मदद से selling काम करेंगे उतना ज्यादा आप को पैसा मिलता है ।
दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Meesho App क्या है? ( What is Meesho App in Hindi) और meesho से पैसे कैसे कमाए? ( meesho app se paise kaise kamaye?) इस के बारे में हम आगे पुरी जानकारी आपको देने वाले हैं । इस लिए दोस्तों बने रहिए और इस पोस्ट को पुरा पढ़ीए, ये बहुत जरूरी है ।
अनुक्रम -
1. Meesho क्या है (what is meesho app in hindi)
2. Meesho app से पैसे कैसे कमाए
3. Meesho app Download कैसे करे ?
4. Meesho app से कितना कमा सकते हैं ?
5. Meesho app के बारे में अधिक जानकारी.
5.1 मीशो की स्थापन
5.2 meesho बिज़नस काम कैसे करता है?
5.3 विशेषताएं क्या है
6. मीशो app में अधिक से अधिक पैसे कमाने के तरीके.
7. निष्कर्ष
Meesho App क्या है -
( What is Meesho App in Hindi) Meesho app से online रिसेल कर सकते हैं . Meesho एक ऐसा platform है जिसके जरिए digital marketing आसानी से घर बैठे सिर्फ एक smart phone की मदद से कर सकते हैं . Meesho app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है .
दरअसल दोस्तों, Meesho app एक online स्टोर हैं और इसे भारत की बनी होलसेल कम्पनी अपने अपने products लिस्ट करती है . दोस्तों, आपको रिसेलिंग करणे के लिए meesho app में अपना अकाउंट खोलकर आप आपनें घर पर बैठे कर आसानी से किसी भी product को अपने smart phone की मदद से देख कर सोशल मीडिया कि मददत से सेल कर सकते हैं .सेल करके अच्छा खासा कमिशन कमा सकते हैं.
तो चलिए दोस्तों Meesho app से कैसे कमा सकते है .एक उदाहरण के जरिए समझते हैं .दोस्तों, मान लिजिए आप फोन ( या कौनसा भी product) कि श्रेणी से अच्छा फोन उस की किंमत 20 हजार हैं तथा उस पर आपको 5% का कमिशन मिल रहा है तो आप सोशल मीडिया पर अपनी लिंक के जरिए आपनें दोस्तों को खरीद लेता है तो आपको सिर्फ एक लिंक शेयर करके 20 हजार रुपये का 5% (प्रतिशत ) यानी पुुरे 1000 रुपये आप फ्री में कमा सकते हैं ।
दोस्तों meesho app की मदद से आप आसानी से घर बैठे रिसेलिंग करके पैसे कमा सकते हो. तो चलिए अब हम मीशो app से पैसे कैसे कमाए इस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं ।
मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए ( How to earn money from meesho app)
दोस्तों,
meesho app से पैसे कैसे कमाना बहुत आसान तो हैं और उसिके साथ घर बैठे आराम से आपने smat phone की मदद से
online deals और बेस्ट सेलिंग ऑफर देख करके रिसेल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं .
दोस्तों आप meesho app से कितना कमा सकते हैं और किस प्रकार से कमा सकते हैं ये आपके उपर निर्भर करता है . आप meesho app से पैसे कमाने के लिए आपका सोशल मीडिया के साथ अच्छा नेटवर्क होना जरूरी है.
सोशल मीडिया के जरिए यानि (Facebook, WhatsApp, Instagram.....ect) के जरिए meesho के products कितने लोगों तक पहुंच ते हैं और उनमें से कितने लोगों उसे खरीद ते हैं, इस पर निर्भर करता है .इसे आप अन्दाजा लगा सकते कि कितना कमा सकते हैं .
दोस्तों meesho app पर काम करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं . Part time job के जैसे आप meesho से कमाई हो सकती है, आज बहुत सारे लोगों meesho app के जरिए पैसा कमा रहे हैं .
meesho app से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको जादा से ज्यादा आपने दोस्तों को फेसबुक, WhatsApp, Instagram.....इत्यादी जैसे सोशल मीडिया में शेयर करनी है . आपके जरिए कोई शेयर किये गए प्रोडक्ट की लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको meesho app से सेट किया हुआ कमीशन आपको मिलेगा. आपका कमिशन आप आपनें Bank Account में transfer कर सकते हैं .
दोस्तों, मुझे लगता है आपको मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए समझ में आया होगा. तो चलिए दोस्तों, अब हम meesho app से कितना कमा सकते हैं इस की जानकारी लेते हैं .
Meesho app डाउनलोड कैसे करे ?
Meesho app के Google play store पर 10M+ से ज्यादा Downloaders हैं . Google play store पर अभी meesho app की rating अच्छी होने के साथ साथ feedbacks भी अच्छे मिलते जा रहा है .
दोस्तों, यदि आपको meesho app download करना हैं तो नीचे दिए गए लिंक का इस्तमाल करके आप इसे Download कर सकते हैं .
दोस्तों, इस लिंक पर जाकर
मीशो एप्प download करके आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं . यदि Account बनाने में आपको दिखते आ रही है तो जरूर YouTube पर जाकर
search करके imformation ले सकते हैं और अपना Account बना सकते हैं .
मीशो एप्प से कितना कमा सकते हैं
दोस्तों meesho app से पैसे कमाना आसान होने के कारण आज के समय भारत में meesho app जादा से जादा grow कर रहा हैं .
Meesho app के platform से आप रुपये 20,000 से लेकर 25,000 रुपये दर महीना कमा सकते हैं . या उसे जादा भी कमा सकते है, आपके उपर है आप कितना कमाते हैं.
Meesho app में अपने range के अनुसार products होते हैं . Fashion ,lifestyle, और बहुत सारे categories को रिसेल कर सकते हैं .
मीशो एप्प के बारे में अधिक जानकारी.
● स्थापना - सन 2015
● meesho बिज़नस काम कैसे करता है? - मीशो products युजरस् तक पहुंचा देता है . इस के बाद उस प्रोडक्ट का पेमेंट, डिलीवरी अदि सारे काम सिस्टम करेगा तथा उस प्रोडक्ट का margin आपके account में abb करा जाएगा .
● मीशो app की विशेषताएं क्या है? - ग्राहक को online पेमेंट और केश ओन डिलीवरी दोनों में से एक के जरिए पेमेंट कर सकता हैं.
मीशो एप्प में अधिक से अधिक पैसे कमाने के तरीके .
दोस्तों, आज के इस पोस्ट में meesho app से अधिक पैसे कमाने के तरीके जानने वाले हैं. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं .
● पहला तरीका : आपको meesho app के product को जादा से जादा सोशल मीडिया पे शेयर करना है .
● दुसरा तरीका : अधिक कमाई के लिए अपने हिसाब से Margin जोड़कर पैसे कमा सकते है .
● तीसरा तरीका : हर रोज new products की लिंक जादा से जादा दोस्तों को शेयर करें .
● चौथा तरीका : meesho app के रेफरल प्रोग्राम को join कर के पैसे कमा सकते हैं.
》दोस्तों , meesho app से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए visit करे meesho app के
official website पर.
निष्कर्ष :- यदि आप online पैसे कमाना चाहते हो तो इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं . यदि आप सेवानिवृत्त कर्मचारी, गृहणी या विद्यार्थी हैं ,
आप की online पैसे कमाने की इच्छा है तो इस platform का उपयोग कर सकते हैं, कोई दबाव नहीं अपने मन से काम करे .अपने मन से account खोले और रोज कमाई करतें रहै.
दोस्तों , मुझे आशा है आज के इस पोस्ट में सभी जानकारी आपको पसंद आयीं हैं .दोस्तों, "
meesho app se paise kaise kamaye " इस के बारे में जानकारी लेख आपको पसंद आया हैं तो जरूर इसे शेयर .
Meesho app in hindi से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए फिर से एक बार आपका धन्यवाद . एसे smart जानकारी प्राप्त करनें के लिए जुड़े रही है
SmartHindi99.blogspot.com के साथ धन्यवाद .